समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये राज्य की मायावती सरकार के बर्खास्त मंत्री राजपाल त्यागी को गाजियाबाद की मुरादनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है.
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पार्टी की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने त्यागी को मुरादनगर क्षेत्र से पूर्व में घोषित उम्मीदवार दिशांत त्यागी का टिकट काटकर उम्मीदवारी सौंपी है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश के कृषि शिक्षा राज्यमंत्री रहे राजपाल त्यागी को अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने के आरोप में मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था.