लोकसभा सदस्य डीवी सदानंद गौड़ा को कर्नाटक के 26वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. उन्होंने बीएस येदियुरप्पा की जगह ली है, जिन्हें अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित किए जाने के बाद पद छोड़ना पड़ा.
इल्जामों की गिरफ्त में आए गौड़ा | न्यूज फ्लैश
राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने राजभवन में 58 वर्षीय देवरागुंडा वेंकप्पा सदानंद गौड़ा को शपथ दिलाई. वे राज्य के 26वें और येदियुरप्पा के बाद भाजपा की तरफ से दूसरे मुख्यमंत्री हैं. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह का जगदीश शेट्टर के नेतृत्व वाले भाजपा के प्रतिद्वंद्वी धड़े ने बहिष्कार किया. इसने सत्तारूढ़ पार्टी में गहरी दरार को सतह पर ला दिया. सदानंद गौड़ा 22 माह के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे. राज्य में मई 2013 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सदानंद के हाथों में बागडोर | देखें आजतक LIVE
अवैध खनन घोटाले से संबंधित लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित किए जाने के बाद येदियुरप्पा ने गत रविवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 38 महीने तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
इससे पहले, गौड़ा येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे. इसके बाद वह जगदीश शेट्टर के पास गए. गौरतलब है कि पार्टी विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक में गुप्त मतदान में गौड़ा ने शेट्टर को हराया था.
गौड़ा ने अपने प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करने वाले विधायकों से उस वक्त सहयोग मांगा जब वे नाश्ता कर रहे थे. शेट्टर खेमे ने उनसे कहा कि वह येदियुरप्पा के प्रभाव में नहीं आएं. शेट्टर खेमे से जुड़े विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा, ‘‘हमने उनसे अपील की कि वह कठपुतली न बनें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किसी दबाव में न करें.’’ वे स्पष्ट रूप से येदियुरप्पा का उल्लेख कर रहे थे.
फिर बनूंगा सीएम: येदियुरप्पा | कौन हैं गौड़ा
राज्य के निवर्तमान गृह एवं परिवहन मंत्री आर अशोक ने कहा कि शेट्टर ने उपमुख्यमंत्री का पद ठुकरा दिया है और इस पेशकश को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता. अशोक को शेट्टर-अनंत कुमार खेमे का माना जाता है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.