प्रदेश के सहारनपुर जिले में जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर दो कैदी जेल की दीवार लांघकर फरार हो गये. दो कैदियों के जेल परिसर से भाग जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
पुलिस के डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी जिला कारागार पहुंचे वहीं विभिन्न थानों की पुलिस ने पूरे इलाके समेत ग्रामीण क्षेत्रों में काम्बिग अभियान चलाया किन्तु कैदियों का कुछ पता नहीं चला.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक रतन चौहान ने बताया कि आज बंदी रक्षक टेकचंद कुछ कैदियों को फुलवारी के लिए उनकी बैरक से निकालकर लाया था. इसी बीच जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर दो कैदी सोनू ग्राम मेघपासरा अम्बेहटापीर थाना नकुड और विपिन उर्फ काला निवासी माढेबास थाना गागलहेडी जेल में लगे लोहे के पाइप के जरिये 16 फीट ऊंची दीवार लांधकर फरार हो गये.
चौहान ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर बंदी रक्षक टेकचंद को नामजद किया गया है. विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा दोनों फरार कैदियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इनके गांवों और रिश्तेदारों के यहां भी काम्बिग जारी है.