पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती सत्य साईं बाबा की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके कई महत्वपूर्ण अंगों में मामली सुधार दिख रहा है.
एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक ए एन सफाया ने कहा, ‘‘सभी अंगों के कार्य में सुधार हुआ है, हालांकि इसकी गति धीमी है. उनके लीवर में सुधार दिख रहा है.’’ साईं बाबा पिछले 15 दिनों से इस अत्याधुनिक अस्पताल में भर्ती हैं.
सफाया ने बताया कि 85 वर्षीय साईं बाबा अब भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी डायलिसिस की जा रही है. उन्होंने कहा कि साईं बाबा का इलाज कर रहे डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में आए सुधार से संतुष्ट हैं, हालांकि उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.