scorecardresearch
 

हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में सायना

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने यहां पुई यिन यिप से एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल की हार का बदला चुकता करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज दर्ज करके हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने यहां पुई यिन यिप से एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल की हार का बदला चुकता करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज दर्ज करके हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

सायना पिछले महीने ग्वांग्झू एशियाई खेलों में हांगकांग की यिन यिप से 8-21, 21-8, 19-21 से हार गयी थी लेकिन दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी ने अपनी इस प्रतिद्वंद्वी पर आज केवल 26 मिनट में 21-11, 21-10 से जीत दर्ज की.

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी की छठी वरीय जुलियन शेंक से होगा जिन्होंने चीन की चौथी वरीयत यानजियो जियांग को 21-14, 16-21, 21-12 से उलटफेर का शिकार बनाया.

टूर्नामेंट में दूसरी वरीय सायना शुरू से ही अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी हो गयी. उन्होंने नेट पर शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement