scorecardresearch
 

सायना की नजर हांगकांग और इंडिया ओपन पर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एशियाई खेलों की हार अब भी कचोटती है लेकिन वह इस साल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. सायना अब हांगकांग सुपर सीरीज और इंडियन ओपन खिताब जीतकर इस सत्र की यादगार विदाई चाहती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एशियाई खेलों की हार अब भी कचोटती है लेकिन वह इस साल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. सायना अब हांगकांग सुपर सीरीज और इंडियन ओपन खिताब जीतकर इस सत्र की यादगार विदाई चाहती हैं.

एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होने वाली विश्व नंबर दो भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अपने खेल में अब भी काफी सुधार करना है और ज्यादा टूर्नामेंट जीतने के लिए अपनी कमियों पर भी काम करना है.

सायना ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में सीमंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘एशियाई खेलों की हार काफी निराशाजनक थी लेकिन मैं जानती हूं कि मैंने काफी प्रयास करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. तैयारी के लिए कम समय था लेकिन कुलमिलाकर यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अब मैं हांगकांग ओपन और फिर भारत ग्रां प्रि जीतकर उत्साह के साथ अगले वर्ष में प्रवेश करने का प्रयास करूंगी.’

Advertisement
Advertisement