scorecardresearch
 

साइना ने खेल मंत्री गिल से खेल रत्न ग्रहण किया

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेल मंत्री एमएस गिल से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ग्रहण किया. वह पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के कारण राष्ट्रपति भवन में 29 अगस्त को समारोह के दौरान यह पुरस्कार नहीं ले सकी थी.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेल मंत्री एमएस गिल से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ग्रहण किया. वह पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के कारण राष्ट्रपति भवन में 29 अगस्त को समारोह के दौरान यह पुरस्कार नहीं ले सकी थी.

खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री डा. एमएस गिल ने 2010 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार एक सादे समारोह में साइना नेहवाल को दिया.’ बयान के

अनुसार, ‘भारत की राष्ट्रपति ने जब 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिये तो वह पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही थी इसलिए वह उस मौके पर पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सकी. इसे देखते हुए उन्हें सोमवार को पुरस्कार दिया गया.’

इस पुरस्कार के तहत एक पदक, प्रशस्ति पत्र और साढ़े सात लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.

Advertisement

साइना ने इस साल इंडोनेशिया सुपर सीरीज, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडियन ओपन का खिताब जीता. उन्होंने पिछले साल भी इंडोनेशिया सुपर सीरीज और इंडियन ओपन का खिताब जीता था.

वह पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप और इस साल आल इंग्लैंड सुपर सीरीज में सेमीफाइनल तक पहुंची. उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल का स्वर्ण पदक भी जीता. साइना को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार भी मिला था.

Advertisement
Advertisement