भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रांड दूत सायना नेहवाल ने बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी की भारत की क्षमता पर उंगली उठाकर सनसनी फैला दी लेकिन कुछ देर बाद ही अपना विवादित बयान वापिस ले लिया.
सायना ने पहले कहा कि उसे शक है कि दिल्ली इन खेलों की मेजबानी कर सकेगा या नहीं और तैयारियां भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है लेकिन बाद में वह इस बयान से मुकर गई.
यहां पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी पर एक समारोह के दौरान सायना ने कहा कि स्टेडियमों और काम की प्रगति को देखकर मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के बड़े आयोजनों में सक्षम है. मैने मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल और बीजिंग ओलंपिक देखे हैं. उनकी तुलना में तो हम कहीं नहीं ठहरते लेकिन बाद में उसने इस बयान के लिये माफी मांगते हुए उम्मीद जताई कि राष्ट्रमंडल खेल काफी सफल होंगे.
उसने कहा कि मेरे कहने का यह मजलब नहीं था, मैं इस बयान के लिये शर्मिंदा हूं. मुझे लगता है कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया. मुझे यकीन है कि मेरे वहां जाने पर सब ठीक होगा. खेल बेहद कामयाब होंगे.
सायना ने कहा कि मैं आज एक अच्छी खिलाड़ी हूं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं. मुझे गर्व है कि ये खेल भारत में हो रहे हैं और मैं इनमें खेल रही हूं. हमें इसकी मेजबानी इसलिये मिली है क्योंकि हम इसमें सक्षम है.