सायना ने महिला टीम स्पर्धा में जीत के साथ शुरूआत की जबकि पुरुष टीम स्पर्धा में अरविंद भट को हार का सामना करना पड़ा जिससे एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की मिश्रित शुरूआत रही.
महिला वर्ग में सायना ने 30 मिनट चले एकल मैच में आद्रियांती फिरदासारी को 21-16, 21-17 से हराकर इंडोनेशिया के खिलाफ भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई.
भट को हालांकि 52 मिनट चले मुकाबले में चीनी ताइपे के यू सिंग सेई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ताइपे के खिलाड़ी ने कड़े मुकाबले में 28-26, 15-21, 21-13 से जीत दर्ज की.