कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने रामलीला मैदान पर योग गुरू रामदेव के अनशन पर चुटकी लेते हुये कहा कि रामलीला हर साल होती है.
खुर्शीद ने कहा, ‘रामलीला हर साल होती है. इसी तरह एक लोकतंत्र में लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं, जिसका वह निरंतर प्रदर्शन करते हैं. चुंकि यह लोगों के सामने हो रहा है, इसलिये वे इस पर फैसला करेंगे कि वे इस विचार को मानते हैं या नहीं.
मंत्री ने रामदेव के अनशन और उनकी ओर से रखी गयी मांगों से संबंधित सवाल पर ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा, ‘सरकार अपना काम कर रही है. हम कालेधन का मामले पर पहले से ही काम कर रहे हैं.
खुर्शीद ने कहा कि इस मुद्दे के दो पहलू हैं. पहला तो कालाधन की मौजूदगी की जड़ और फिर इस पर कैसे नियंत्रण किया जाये. सरकार अपना काम कर रही है.’
गौरतलब है कि रामदेव ने एक मजबूत लोकपाल और विदेशी बैंकों में मौजूद कालाधन को वापस लाने की मांग के तहत अपने समर्थकों के साथ तीन दिन का अनशन शुरू किया.