scorecardresearch
 

रुश्दी का नाम कार्यक्रमों की सूची से हटा

प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी का जयपुर साहित्य उत्सव में हिस्सा लेने का कार्यक्रम करीब-करीब रद्द हो गया है. समारोह के लिए तैयार कार्यक्रमों की सूची में रुश्दी के नाम को शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
X

प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी का जयपुर साहित्य उत्सव में हिस्सा लेने का कार्यक्रम करीब-करीब रद्द हो गया है. समारोह के लिए तैयार कार्यक्रमों की सूची में रुश्दी के नाम को शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुरस्कार विजेता 'सैटनिक वर्सेज' और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के लेखक रुश्दी का नाम उत्सव के कार्यक्रमों की सूची से हटा लिया गया है. रुश्दी अपने उपन्यास 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' पर एक सत्र को सम्बोधित करने वाले थे और उन्हें 'इंग्लिश, अम्लिश, हिंग्लिश: द चटनीफिकेशन आफ इंग्लिश' पर आयोजित एक समूह चर्चा में भाग लेना था.

इस चर्चा में लेखिका रीता कोठारी, लेखक एवं पत्रकार तरुण तेजपाल और लेखिका ईरा पांडे को शरीक होना था. अगले दिन 65 वर्षीय लेखक रुश्दी को पाकिस्तानी लेखकों मोहम्मद हनीफ और अमन सेठी के साथ 'शहर और सपना: द सिटी एज ए ड्रीम' विषय पर अपने विचार रखने थे.

इस बीच, उत्सव का आयोजन करने वाले टीमवर्क्‍स प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक संजय रॉय ने हालांकि कहा, 'जयपुर साहित्य उत्सव रुश्दी को दिए अपने निमंत्रण पर कायम है.' एक सूत्र ने बताया कि रुश्दी उत्सव में शरीक हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि जयपुर साहित्य उत्सव 20 जनवरी से शुरू हो रहा है जबकि देश के ज्यादातर मुसलमानों और कई मदरसों ने उत्सव में भाग लेने के लिए रुश्दी की यात्रा का विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement