भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार सलमान रश्दी ने अपनी पूर्व प्रेमिका मिशेल बैरिश से शादी की पेशकश की है.
समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ मुताबिक 64 साल के रश्दी ने पिछले दिनों मिशेल के सामने यह प्रस्ताव रखा. उनकी पेशकश से दो दिन पहले ही मिशेल का उनके अरबपति दोस्त स्टीव टिश्क से अलगाव हुआ था.
सूत्रों का कहना है कि एक पार्टी में रश्दी ने बैरिश के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा. अभी उन्हें जवाब का इंतजार है. रश्दी पहले ही चार बार शादी कर चुके हैं.