विवादित पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' के लेखक सलमान रुश्दी का डीएससी जयपुर साहित्योत्सव में मंगलवार को वीडियो सम्पर्क के जरिए होने वाला सम्बोधन रद्द हो गया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
जयपुर के पुलिस अधीक्षक विजेंद्र झाला ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'रुश्दी के प्रस्तावित सम्बोधन के खिलाफ शहर में सुलग रही नाराजगी के मद्देनजर हमने आयोजकों से कहा कि उन्हें इस बात की अनुमति नहीं दी जा सकती कि रुश्दी वीडियो सम्पर्क के जरिए आयोजन को सम्बोधित करें.'
इसके पहले सुबह साहित्योत्सव के आयोजक संजय रॉय ने घोषणा की थी कि रुश्दी वीडियो सम्पर्क के जरिए अपराह्न् में आयोजन को सम्बोधित करने जा रहे हैं.
रुश्दी ने भाड़े के हत्यारों से अपनी जान को खतरा होने की आशंका के मद्देनजर अपनी जयपुर यात्रा रद्द कर दी थी. मुम्बई में पैदा हुए रुश्दी ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें साहित्योत्सव से दूर रखने के लिए यह साजिश रची थी.