scorecardresearch
 

समाजवादी पार्टी से आजम खान का निलंबन वापस

समाजवादी पार्टी :सपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सपा से निकाले गए पूर्व महासचिव आजम खां का निष्कासन आज रद्द कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी :सपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सपा से निकाले गए पूर्व महासचिव आजम खां का निष्कासन आज रद्द कर दिया.

पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने आजम को पत्र लिखकर उनका निष्कासन रद्द किये जाने की सूचना दी है.

उन्होंने बताया कि आजम को लिखे पत्र में कहा गया है कि पार्टी के मुखिया मुलायम ने उनका निष्कासन रद्द करते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वह पहले की ही तरह पार्टी की सेवा करते रहेंगे और उनके जैसे वरिष्ठ तथा अनुभवी नेता के सहयोग से सपा और मजबूत होगी.

लोकसभा चुनाव में पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह को साथ लेने के विरोध में आजम की पार्टी नेतृत्व से ठन गई थी और उन चुनावों के बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सपा में आजम की नाराजगी का कारण रहे अमर सिंह और कल्याण सिंह से पार्टी अपना नाता तोड़ चुकी है जिसके बाद से पार्टी में आजम की वापसी की सम्भावना के बारे में कयास लगने लगे थे.

सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे आजम कभी मुलायम के बेहद करीबी सहयोगी थे और राज्य में पार्टी संगठन तथा सपा सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

बहरहाल, आजम खां ने कहा है कि उन्हें अपना निष्कासन रद्द किये जाने के बारे में अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा ‘मैं राम गोपाल जी का बहुत सम्मान करता हूं, मगर अभी तक मुझे उनका कोई पत्र नहीं मिला है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह समाजवादी पार्टी में वापस जा रहे हैं, आजम ने कहा कि इस सम्बन्ध में निर्णय करने के लिये हमने पहले ही अपने संगठन मशवराती काउंसिल की पांच सदस्यीय उपसमिति का गठन किया है और वह जो निर्णय करेगी वह उसी पर अमल करेंगे.{mospagebreak}

समाजवादी पार्टी की तरफ से आजम को पार्टी में वापस लाने की कोशिशों के संकेत लगातार मिल रहे थे. दो दिन पहले पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जिसमें कथित तौर पर पार्टी में उनकी वापसी को लेकर कुछ विरोध के स्वर भी उठे थे.

Advertisement

पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में आजम को लेकर हुई चर्चाओं की खबर मीडिया में पहुंच जाने से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने इस ‘लीक’ के लिये जिम्मेदार मानते हुए पार्टी के दो विधायकों शाहिद मंजूर (मेरठ) और इकबाल महमूद (सम्भल) को कल ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसके बाद से सपा में आजम की वापसी की सम्भावनाएं प्रबल हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement