scorecardresearch
 

देश को युवाओं के साथ अनुभव की जरूरत: अखिलेश

इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वो वर्षों से मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर अपना काम करते आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे देश को युवओं के साथ ही वरिष्‍ठ लोगों के अनुभव की भी जरूरत है.

Advertisement
X

इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वो वर्षों से मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर अपना काम करते आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे देश को युवओं के साथ ही वरिष्‍ठ लोगों के अनुभव की भी जरूरत है.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012: LIVE देखने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि युवाओं से जुड़े इस कार्यक्रम में आकर उन्‍हें बेहद खुशी हुई. इस कार्यक्रम में उन्‍होंने यूपी की जनता को मेरा धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक तो आईआईएम जैसे संस्‍थानों से पढ़ें हैं. उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि युवा राजनीति में शामिल हों क्‍योंकि सपा में युवा एक बड़ी ताकत है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें 

जब उनसे पूछा गया कि देश के कई मुख्‍यमंत्री जैसे नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, शीला दीक्षित आदि बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं, तो इनमें से उनके आदर्श मुख्‍यमंत्री कौन हैं? इस पर अखिलेश ने बड़े ही रोचक अंदाज में कहा, 'मैं किसी और को इसका मौका क्‍यों दूं. मैं खुद ही आदर्श मुख्‍यमंत्री बनना चाहूंगा.'

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि यूपी की जनता ने बड़ी उम्‍मीदों के साथ समाजवादी पार्टी को बहुमत दिया, लेकिन अभी तो कुछ खास परिवर्तन राज्‍य में दिख नहीं रहे. इसपर अखिलेश ने कहा कि किसी भी सरकार को केवल 6 महीने में नहीं परखा जा सकता. हमारी सरकार जनता से किए सभी वादे पूरे करेगी.'

उन्‍होंने यह भी कहा कि 10वीं कक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को टैबलेट कंप्‍यूटर मुहैया कराने के लिए यूपी तैयार है. जब उनसे पूछा गया कि 2014 का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है और यूपी में तो लोकसभा की सबसे ज्‍यादा सीटें हैं. ऐसे में क्‍या वो भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं? तो अखिलेश ने इससे इनकार किया.

Advertisement
Advertisement