scorecardresearch
 

भारत को 350 रन का लक्ष्य देंगे: डेरेन सैमी

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल से प्रेरणा लेकर क्रीज पर टिककर खेलते हैं तो वह भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 350 रन का लक्ष्य देने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल से प्रेरणा लेकर क्रीज पर टिककर खेलते हैं तो वह भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 350 रन का लक्ष्य देने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 95 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं लेकिन सैमी को लगता है कि यदि उनके बल्लेबाज धर्य बनाये रखते हैं तो भारत को मजबूत लक्ष्य देना मुश्किल नहीं होगा. सैमी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘देखिये हम 450 रन का लक्ष्य देने के बारे में तो नहीं सोच सकते लेकिन हम जितना संभव हो उतने अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे. बांग्लादेश में भी हम ऐसी परिस्थितियों में खेले थे और हमारी यही रणनीति वहां भी रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘विकेट धीमा है और गेंद नीची रह रही है. ऐसे में बल्लेबाजों को क्रीज पर पांव जमाने होंगे. जिस तरह से पहली पारी में शिव (चंद्रपाल) ने बल्लेबाजी की यदि वे उसी तरह से टिककर खेलते हैं तो रन बनते रहेंगे. हम 350 के करीब लक्ष्य देने के बारे में सोच रहे हैं.’

Advertisement

भारतीय टीम को 209 रन पर समेटने का श्रेय सैमी ने अपने गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा,‘हमें अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है. पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है. उनकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हमने धैर्य बनाये रखा. हमने विकेट टू विकेट और सीधी गेंद करने की रणनीति अपनायी जिससे हमें सफलता भी मिली.’

सैमी ने कहा कि उनके गेंदबाज भारत को दोनों पारियों पर आउट करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें कभी अपने गेंदबाजों की क्षमता पर संदेह नहीं था. हमने वेस्टइंडीज में भारत को तीन चार अवसरों पर आउट किया था. हमें सही एरिया में गेंद करने की अपनी क्षमता पर विश्वास है. सचिन हो या ईशांत शर्मा आपको परिणाम हासिल करने के लिये सही एरिया में गेंद करनी होगी.’

उन्होंने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के बारे में कहा, ‘वह हमारी गेंदबाजी विभाग का अहम अंग है. वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि वह विकेट ले रहा है. यदि वह लगातार लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करेगा तो ज्यादा सफल रहेगा.’ कैरेबियाई कप्तान ने इसके साथ ही विकेटकीपर कार्लटन बॉ की भी तारीफ की जिन्होंने टीम को कुछ महत्वपूर्ण विकेट दिलाये. उन्होंने कहा, ‘हम कार्लटन के प्रयास को कम नहीं आंक सकते. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बहुत अच्छा काम किया. लक्ष्मण और सहवाग को जिस तरह से उन्होंने आउट किया उस तरह के प्रदर्शन से पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है.’

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ रणनीति का खुलासा करते हुए सैमी ने कहा, ‘जब सचिन क्रीज पर आया तो मैंने फिदेल एडवर्डस को गेंद सौंपी. जब दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सामने हो तो आप उसके सामने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को लगाओगे. हमने उन्हें सीधी गेंद करने और पगबाधा की संभावनाएं तलाशन की रणनीति बनायी थी जो कारगर साबित हुई.’

सैमी ने भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बायें हाथ के स्पिनर हमारे खिलाफ अक्सर सफल रहते हैं. हम पहली बार ओझा का सामना कर रहे हैं और उसकी फुटेज देख रहे हैं. वह विकेट टु विकेट गेंद कर रहा है लेकिन अगले मैचों के लिये हम फुटेज देखकर रणनीति बनायेंगे.’

Advertisement
Advertisement