भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने क्रिस्टीना बारोइस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में दूसरे दौर में प्रवेश किया.
दुनिया की 72वें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने जर्मनी की खिलाड़ी के खिलाफ दमदार खेल दिखाया. भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पहले कभी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई है.
बायें घुटने के नीचे पट्टी बांधकर खेल रही भारतीय खिलाड़ी ने बैकहैंड विनर के साथ एक घंटे और 15 मिनट में मैच अपने नाम किया.
सानिया को अगले दौर में 12वीं वरीय पोलैंड की एग्निएस्का रदवांस्का और आस्ट्रिया की पैट्रीसिया मायर एक्लेटनर के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना है.
क्ले कोर्ट सानिया की पसंदीदा सतह नहीं है लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने यहां आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से ही मैच में दबदबा बनाये रखा. सानिया ने हालांकि काफी गलतियां भी की और उन्हें अपनी सर्विस के साथ भी जूझना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद क्रिस्टीना के पास उनका कोई जवाब नहीं था.
सानिया ने मैच के दौरान 28 विनर लगाये जबकि उनकी विरोधी खिलाड़ी 10 विनर ही लगा सकी. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि सात डबल फाल्ट किये जो जर्मनी के खिलाड़ी के तीन डबल फाल्ट के मुकाबले काफी अधिक हैं. दुनिया की 72वें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने पहले सेट के चौथे गेम में विरोधी की सर्विस तोड़ने के बाद 3-1 की बढ़त बनाई. भारतीय खिलाड़ी ने अगले गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाये और फिर आसानी से सेट जीत लिया.
देखें: शादी और उसके बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी सर्विस पर ब्रेक प्वाइंट बचाये. सानिया ने हालांकि तीसरे गेम में विरोधी की सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली. दोनों खिलाड़ियों ने छठे और सातवें गेम में एक दूसरे की सर्विस तोड़ी. सानिया ने इसके बाद नौवें गेम में भी विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर सेट और मैच जीत लिया.