scorecardresearch
 

सानिया युगल सेमीफाइनल में, बोपन्ना जीते जबकि पेस हारे

भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचकर नयी उपलब्धि हासिल की जबकि रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं लिएंडर पेस को मिश्रित युगल में हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचकर नयी उपलब्धि हासिल की जबकि रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं लिएंडर पेस को मिश्रित युगल में हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement

सानिया और रूस की एलेना वेसनिना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने महिला युगल में सबसे बड़ा उलटफेर किया तथा अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को और इटली की फ्लेविया पेनेटा की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 7-5 से हराया.

महेश भूपति के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत चुकी सानिया पहली बार महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2007 में अमेरिकी ओपन और 2008 में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.

तेंदुलकर, सानिया और मंदिरा के खिलाफ याचिका दायर

सानिया और वेसनिना की जोड़ी सेमीफाइनल में लिजेल ह्यूबर और लिसा रेमंड तथा विक्टोरिया अजारेंका और मारिया किरिलेंकों के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी.

भारतीय टेनिस के लिये एक और अच्छी खबर यह रही कि बोपन्ना पाकिस्तान के अपने जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.

Advertisement

लेकिन भारतीय स्टार पेस और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार इवेता बेनेसोवा को मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में स्लोवाकिया की कैटरीना स्रेबोतनिक और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच की शीर्ष वरीय जोड़ी से 79 मिनट में 6-7, 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा. इस शिकस्त से पेस का फ्रेंच ओपन में अभियान भी समाप्त हो गया क्योंकि वह और महेश भूपति पहले पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो चुके हैं.

देखें सानिया की शादी की तस्वीरें

बोपन्ना-कुरैशी की पांचवी वरीय जोड़ी ने कजाखस्तान के आंद्रे गोलुबेव और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की गैर वरीय जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले तीसरे राउंड के मैच में 6-3, 7-5 से परास्त किया.

बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी पिछले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची है.

अब उनका मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बंधु माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में रूस के तेमुराज गाबाशविली और कजाखस्तान के मिखेल कुकुशकिन को 7-6, 7-5 से हराया.

भारत-पाक की इस जोड़ी को पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में ब्रायन बंधुओं से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement