टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा शादी का फ़ाइनल खेलने से पहले ही कोर्ट से वॉक आउट कर गई हैं. सोहराब मिर्ज़ा से उनकी क़रीब 6 महीने पुरानी सगाई टूट गई है. सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा ने ख़ुद इस ख़बर की पुष्टि कर दी है. सोहराब के साथ 10 जुलाई 2009 को धूमधाम से सानिया की सगाई हुई थी.
हैदराबाद के बेकरी व्यवसायी के बेटे सोहराब एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. वैसे दोनों परिवारों में पुरानी दोस्ती है और ख़ुद सोहराब और सानिया भी पिछले 5 बरसों से दोस्त रहे हैं. दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का यह सिलसिला किस वजह से टूट गया, इस बारे में दोनों ही परिवार सिर्फ़ इतना बता रहे हैं कि यह फ़ैसला सानिया और सोहराब ने मिलकर लिया है.
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने की कोशिश किस वजह से थम गई. यह बात किसी को समझ में नहीं आई. सानिया की मौसी ने आज तक को फोन पर बताया कि सगाई टूटने की कोई ख़ास वजह नहीं है. उधर सोहराब मिर्ज़ा के घरवालों का भी यही कहना है कि वे सानिया और सोहराब के फ़ैसले का समर्थन करते हैं.
कौन हैं सोहराब मिर्जा
सोहराब के साथ 10 जुलाई 2009 को धूमधाम से सानिया की सगाई हुई थी. हैदराबाद के बेकरी व्यवसायी के 23 साल के बेटे सोहराब एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद से कॉमर्स में स्नातक तक किया है. सानिया व सोहराब ने सेंट मैरी कॉलेज में साथ पढ़ाई की है. वैसे दोनों परिवारों में पुरानी दोस्ती है और ख़ुद सोहराब और सानिया भी पिछले 5 बरसों से दोस्त रहे हैं.