भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के टेनिस मुकाबले के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. स्वर्ण पदक से अब वो मात्र तीन कदम दूर रह गई हैं.
दिल्ली के आरके खन्ना स्टेडियम में बुधवार को सानिया ने कुक आईलैंड की ब्रिटनी तीई को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से मात दे दी. सानिया मिर्जा का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिससे लोगों की उम्मीदें उनसे बंध गई हैं.
वहीं दूसरी ओर बुधवार को खेले गए टेनिस मुकाबले में भारत के सोमदेव देववर्मन पुरुष एकल वर्ग के क्वोर्टर फाइनल में प्रवेश कर गए. सोमदेव ने श्रीलंका के अमरीश जयविक्रमे को 6-0, 6-1 से हरा दिया.