भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा गुरुवार को जब अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ कराची पहुंची तो उनकी एक झलक पाने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसमें यात्रियों से लेकर हवाई अड्डे के कर्मचारी भी शामिल हैं.
इन दोनों ने 12 अप्रैल को भारत के हैदराबाद में शादी की थी. दोनों गुरुवार को ही मुंबई से जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यह जोड़ा गुरुवार को ही इस्लामाबाद के लिये रवाना होगा, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और भारतीय उच्चायेग ने उनके लिये रिसेप्शन आयोजित किया है. इन दोनों की एक झलक के लिये पहुंचे एक यात्री ने कहा, ‘यहां काफी कुप्रबंधन है, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में भी यही हाल है.’
सानिया और शोएब को एयरलाइंस के अधिकारियों और अन्य लोगों ने टर्मिनल की बिल्डिंग में घेर लिया और उन्हें हालातों को समझने में काफी समय लगा. सानिया ने गुलाबी रंग की कुर्ती और जींस पहनी हुई थी और धूप के चश्में पहने हुए थे. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘बालीवुड फिल्मों की तरह यहां भी सुरक्षाकर्मी काफी देर से पहुंचे.’ इस जोड़ी के साथ सानिया की मां नसीमा भी थीं.
एक अन्य चैनल ने कहा कि सानिया ने अंतत: पाकिस्तान, अपने ससुराल, पहुंचने पर खुशी भी जाहिर की. सिंध राज्य के खेल मंत्री डा मोहम्मद अली शाह ही एकमात्र गणमान्य व्यक्ति थे, जो दोनों से आराम से मिल सके. उन्होंने भी सानिया-शोएब को पारंपरिक सिंधी शाल, टोपी और फूलों का गुलदस्ता भेंट करने में देरी नहीं की.
शाह ने कहा, ‘सानिया को अंतत: पाकिस्तान में देखकर खुशी हो रही है और वे सरकार के राज्य स्तर के मेहमान होंगे.’ हवाईअड्डे के बाद इस जोड़ी की एक झलक पाने के लिये काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी थी, लेकिन वे इंतजार करते रहे क्योंकि शोएब और सानिया को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतरराष्ट्रीय लाउंज से घरेलू लाउंज लाया गया. सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को भी इस जोड़ी के करीब जाने से रोक दिया.