scorecardresearch
 

सोनी एरिक्सन ओपन: सानिया-वेस्नीना पहले दौर में हारीं

भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा और चेक गणराज्य की लूसी साफरोवा की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सानिया और वेस्नीना को 1-6, 6-1, 11-9 से शिकस्त दी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एकल स्पर्धा के लिए सानिया क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं. इस प्रकार इस टूर्नामेंट से अब उनकी चुनौती खत्म हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement