घुटने की चोट के कारण इन दिनों टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहीं भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक के साथ पाकिस्तान में छुट्टियां बिता रही हैं.
मलिक पाकिस्तान की राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में भी भाग लेंगे. मलिक के साथ रविवार को कराची पहुंची सानिया मिर्जा का भव्य स्वागत किया गया लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
सानिया बाएं घुटने में चोट से परेशान हैं और महीने की शुरूआत में विशेषज्ञ द्वारा कम से कम छह महीने के आराम की सलाह दी गई थी. लाल सलवार कमीज पहनकर पति के साथ कराची हवाई अड्डे पर पहुंचीं सानिया का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
90 के दशक में एक अंतरराष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट खेलने यहां आने के बाद सानिया पहली बार पाकिस्तान के इस शहर का दौरा कर रही हैं. इस मौके पर मलिक ने कहा कि उन्हें भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों के जल्द बहाल होने की उम्मीद है.
शोएब मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मीडिया को हमारे और हमारी शादी के बारे में ज्यादा चर्चा करनी चाहिए लेकिन हां, मुझे आशा है कि हमारी शादी दोनों देशों के लोगों को यह अहसास दिलाने में किसी तरह से मदद करेगी कि हम एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से रह सकते हैं और एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे आशा है कि हमारी शादी दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने में आगे भी मदद करेगी.’ सानिया ने पिछले साल अप्रैल में मलिक से शादी की थी और उन्होंने पिछले कुछ दिन में मलिक के गृहनगर सियालकोट में अपने ससुराल वालों से मिलने के अलावा लाहौर का भी दौरा किया था. सूत्रों ने कहा कि मलिक ने कराची में इस टूर्नामेंट के दौरान सानिया के यहां रहने के लिए विशेष अनुमति हासिल की है. मलिक इस टूर्नामेंट में सियालकोट स्टालियंस की कप्तानी करेंगे.