scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा ने घुटने की सर्जरी कराई

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक अस्पताल में अपने बायें घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह कुछ और हफ्तों तक कोर्ट से दूर रहेंगी.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक अस्पताल में अपने बायें घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह कुछ और हफ्तों तक कोर्ट से दूर रहेंगी.

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

आथरेपेडिक सर्जन ने इस सर्जरी को अंजाम दिया जिसके बाद इस टेनिस स्टार के पिता इमरान ने कहा कि सितंबर में फ्लशिंग मिडोज में अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम के दौरान सानिया के घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण सर्जरी करानी पड़ी.

उन्होंने कहा कि जब आपरेशन हुआ तब उसके क्रिकेटर पति शोएब मलिक भी अस्पताल में मौजूद थे. पिछले हफ्ते चोट लगने के बाद सर्जरी से बचने के लिए सानिया इंजेक्शन लगवा रही थी लेकिन इस उपचार का कोई फर्क नहीं पड़ा. सानिया इससे पहले 2006 में दायें घुटने और 2007 में दायीं कलाई का आपरेशन भी करा चुकी है.

इमरान ने इससे पहले कहा कि सानिया ने घुटने की समस्या को लेकर पहले भी दो सर्जरी कराई हैं और इससे उसके कैरियर पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि हम दुआ कर रहे हैं कि इस बार उपचार कामयाब रहे और उसे दोबारा दर्दनाक प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़े.

Advertisement
Advertisement