scorecardresearch
 

संजीव भट्ट की जमानत पर सुनवाई आज

गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की जमानत पर सुनवाई आज होगी. इससे पहले संजीव भट्ट के समर्थन में अब राज्य की आईपीएस लॉबी खुलकर आगे आ गई है.

Advertisement
X

गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की जमानत पर सुनवाई आज होगी. इससे पहले संजीव भट्ट के समर्थन में अब राज्य की आईपीएस लॉबी खुलकर आगे आ गई है.

Advertisement

अहमदाबाद की साबरमति जेल में बंद गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज संजीव भट्ट की जमानत पर सुनवाई होनी है. भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने एक कांस्टेबल के डी पंत को धमकी देकर हलफनामे पर साइन करवाया था.

इस हलफनामे के मुताबिक फरवरी 2002 में संजीव भट्ट नरेंद्र मोदी के आवास पर मौजूद थे. संजीव भट्ट को बेल मिलेगी या नहीं, ये तो अदालत को तय करना है, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को पुलिस लॉबी से मिले समर्थन ने नई ताकत दे दी है.

इससे पहले गुजरात के 3 आईपीएस अफसर अतुल करवाल, प्रविन सिन्हा और वी.एम. पारगी संजीव भट्ट के परिवार के प्रति समर्थन जाहिर करने उनके घर गए थे. इसके बाद राज्य के आईपीएस एसोसिएशन ने भी उनका साथ देने का एलान किया. अब डीजीपी ने भी उनके परिवार की पूरी मदद का भरोसा दिया है.

Advertisement

निगाहें अब अदालत पर हैं जहां आज भट्ट की जमानत पर सुनवाई होगी और रिमांड के लिए दायर पुनर्विचार याचिका पर गुजरात सरकार अपना पक्ष रखेगी.

Advertisement
Advertisement