एक स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट की हिरासत के मामले में गुजरात सरकार द्वारा दायर रिमांड पुनरीक्षा याचिका पर फैसले की घोषणा 10 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी.
प्रधान सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी एन पटेल ने कहा कि वह आदेश को पूरा करने में असमर्थ हैं और फैसले की घोषणा अब सोमवार को होगी.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुनवाई के दौरान भट्ट के वकील आई एस सईद ने कहा कि प्रदेश सरकार की रिमांड पुनरीक्षा याचिका कानून के मुताबिक कायम रखने योग्य नहीं है.
सईद ने उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का भी संदर्भ दिया है, जिसमें कहा गया है कि जमानत देना या खारिज करना एक अस्थाई आदेश है और आपराधिक दंड संहिता की धारा 397 (2) के मुताबिक उसकी पुनरीक्षा नहीं की जा सकती.