scorecardresearch
 

आजतक पर खुली सारा-अली की पोल, पहले से शादीशुदा हैं दोनों

आजतक पर सारा खान की मां ने कहा कि सारा खान और अली मर्चेंट पहले ही शादी कर चुके हैं. उनलोगों की शादी दो साल पहले हो चुकी है. सारा की बहन और उसकी मां का कहना था कि अली के परिवार वालों के दबाव के कारण अभीतक चुप थें लेकिन जब उसके परिवार वालों ने ही इस बात कर खुलासा कर दिया तब हम क्‍यों चुप रहें?

Advertisement
X

Advertisement

आजतक पर सारा खान की मां ने कहा कि सारा खान और अली मर्चेंट पहले ही शादी कर चुके हैं. उनलोगों की शादी दो साल पहले हो चुकी है. सारा की बहन और उसकी मां का कहना था कि अली के परिवार वालों के दबाव के कारण अभीतक चुप थें लेकिन जब उसके परिवार वालों ने ही इस बात कर खुलासा कर दिया तब हम क्‍यों चुप रहें?

रियलिटी शो बिग बॉस के घर में 10 नवंबर, 2010 को सारा-अली की शादी होनी तय है. शादी से पहले ही आजतक पर दो अहम खुलासे हुए हैं. पहला कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं और दूसरा कि 50 लाख रुपये के लिए टीवी पर फिर से शादी करने का ड्रामा किया जा रहा है.

सूत्रों के हवाले से इस बात को बताया जा रहा है कि सारा और अली ने 50 लाख रुपये लेकर बिगबॉस के घर में शादी करने की हामी भरी है. हालांकि सारा की मां और बहन ने इस बात से इंकार किया है. 

Advertisement

सारा की मां सलमा खान ने कहा कि 10 नवंबर 2008 को दोनों के बीच शादी हुई. रजिस्टर्ड शादी करने वाले अली और सारा ने अपनी शादी का ऐलान कभी नहीं किया. सारा और अली का निकाह कराने वाले मौलवी अमी हसन ने कहा कि 10 नवंबर 2008 को यह निकाह हुआ. उनका कहना था कि फिर से निकाह कराया जाना जायज नहीं होगा.

कुछ दिन पहले तक सारा बिग बॉस के घर में अश्मित के साथ प्‍यार की बात कह रही थीं. वहीं सारा के परिवार वालों की मानें तो शादी फिलहाल नहीं हो सकती है क्योंकि 17 अक्‍टूबर को सारा की दादी का इंतकाल हो गया था. ऐसे में उनके परिवार में 40 दिन तक कोई भी जश्न नहीं हो सकता है.

Advertisement
Advertisement