पाकिस्तान की जेल में 1991 से बंद सरबजीत सिंह का परिवार न्याय की तलाश में अब अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाएगा.
सरबजीत की बहन दलजीत कौर ने प्रेट्र से कहा ‘‘हम सरबजीत की रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत जाएंगे. वकील सूरज सिंह वहां हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे.’’ सरबजीत को लाहौर और मुल्तान में 1990 में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मामले में दोषी ठहराया गया है.