अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान बेंगलूर शामिल नहीं था, पर फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की भारत यात्रा का पहला पड़ाव ही दक्षिण भारत का यह शहर है. सरकोजी चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं.
सरकोजी ने कहा, ‘मैं अपनी दूसरी भारत यात्रा बेंगलूर से शुरू करना चाहता था. यह भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का मुख्यालय है. भारत और फ्रांस के रिश्ते इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. यह हमारी दोस्ती, विज्ञान, युवा और भविष्य का आधार है.’
सरकोजी ने सूचना प्रौद्योगिकी के इस हब में फ्रांसीसी और भारतीय कंपनियों के वरिष्ठ कार्यकारियों को 25 मिनट तक संबोधित किया. सरकोजी ने कहा कि मैं बेंगलूर की उल्लेखनीय सफलता, यहां के लोगों और कंपनियों को सम्मान देने आया हूं. यह दुनिया का विश्वस्तरीय शहर और आधुनिक व्यापार का प्रमुख केंद्र हैं.
सरकोजी के साथ उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी और मंत्रिमंडलीय और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.
फ्रांस के सूत्रों ने कहा कि अमेरिका की तरह फा्रंस में आउटसोर्सिंग राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील मसला नहीं है.