फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी भारत की चार दिन की यात्रा पूरी होने के बाद मंगलवार को पेरिस रवाना हो गए.
मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचने पर सरकोजी ने मैरीन ड्राइव के पुलिस मेमोरियल में 26/11 के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति ने शहीद सुरक्षाकर्मियों की याद में वहां पुष्पांजलि के बाद एक मिनट का मौन धारण किया.
सरकोजी ने एक शोक सभा में भी भाषण किया और बाद में उद्योगपतियों को संबोधित किया. मैरीन ड्राइव स्थित पुलिस मेमोरियल 2008 के हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को समर्पित है.