राहुल गांधी से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर परेशान अन्ना हजारे के गांव के सरंपच और उनके साथियों ने घर लौट जाने का फैसला किया और कहा कि यदि उन्हें अब मुलाकात का समय मिल भी गया तो गांव इस बात का फैसला करेगा कि कांग्रेस नेता से मिलना है या नहीं.
इस बीच इन लोगों के साथ बातचीत करने वाले और कथित रूप से बैठक निर्धारित करने वाले कांग्रेस के नेता पी टी थामस ने इस ‘संवादहीनता’ के लिये माफी मांगी है जिसकी वजह से भ्रम उत्पन्न हुआ.
हजारे के निकट सहयोगी सुरेश पथारे ने कहा, ‘हम यहां तब आये थे जब हमें यह बताया गया कि हमारी राहुल गांधी के साथ 18 अक्टूबर को सुबह नौ बजे मुलाकात है. हम सांसद के शब्दों पर विश्वास करते हुए यहां आ गये. अब सांसद कह रहे हैं कि यह एक संवादहीनता है. हम घर जा रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने सांसद के सुझाव के आधार पर अपने पत्र में राहुल गांधी से मुलाकात के लिये लिखा था. थॉमस के कार्यालय से हमारा कई बार संपर्क हुआ. यहां तक कि राहुल गांधी के कार्यालय ने भी सरपंच को कई बार फोन किया था.’