scorecardresearch
 

अपने स्कूल के कारण भारत यात्रा पर नहीं आ सकेंगी साशा और मालिया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी भारत यात्रा में उनके साथ प्रथम महिला मिशेल ओबामा जायेंगी लेकिन स्कूल होने के कारण उनकी पुत्रियां साशा और मालिया नहीं जा पायेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी भारत यात्रा में उनके साथ प्रथम महिला मिशेल ओबामा जायेंगी लेकिन स्कूल होने के कारण उनकी पुत्रियां साशा और मालिया नहीं जा पायेंगी.

यात्रा के दौरान मिशेल कई कार्यक्रमों में अलग से भाग लेंगी. साथ ही वह ओबामा के संग मुंबई में दीवाली के जश्न में भी शामिल होंगी. वह हुमायूं के मकबरे पर भी जायेंगी.

अमेरिका के सामरिक संचार मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने ओबामा की भारत यात्रा के बारे में व्हाइट हाउस में हुए विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रथम महिला राष्ट्रपति के साथ जायेंगी. मुझे यह कहने दीजिये क्योंकि मैं जानता हूं कि भारतीय प्रेस में इस बारे में अलग-अलग तरह की खबरें आयी हैं. बच्चे साशा और मालिया नहीं जा रहे हैं क्योंकि निश्चित तौर पर यह उनका स्कूली वर्ष है.’ उन्होंने कहा कि मिशेल महिला सशक्तीकरण, शिक्षा और बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

Advertisement

रोड्स ने कहा कि मिशेल राष्ट्रपति के साथ भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी जैसे कि मुंबई टाउन हॉल में और मुंबई में ही दीवाली के जश्न में तथा सांस्कृतिक दौरे पर (नयी दिल्ली में हुमायूं के मकबरे में) भी. उन्होंने कहा कि वह कई कार्यक्रमों में ओबामा के साथ होंगी लेकिन हमें उम्मीद है कि वह कुछ कार्यक्रमों में स्वतंत्र तौर पर भाग लेंगी. हम आशा करते हैं कि ये कार्यक्रम शिक्षा और महिलाओं तथा लड़कियों के सशक्तीकरण से संबंधित होंगे.

ओबामा की एशिया यात्रा में मिशेल उनके साथ महज दो पड़ाव भारत और इंडोनेशिया में होंगी.

रोड्स ने कहा कि बराक और मिशेल ओबामा अपनी यात्रा में ताज महल नहीं जा पायेंगे. उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में ऐसा मौका मिले.

उन्होंने कहा, ‘वह (ओबामा) ताज महल को देखना पसंद करेंगे. वह कभी इसे देखने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि उन्हें (भारत) वापस आने का मौका मिलेगा.’ रोड्स ने कहा कि प्रथम महिला भी इसलिये साथ जायेंगी क्योंकि वह भारत देखना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement