सत्य साईं बाबा की हालत अत्यंत गंभीर है और उनके सभी अंगों पर इलाज का बेहद मामूली असर हो रहा है.
साईं बाबा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया है. साथ ही यहां धारा 144 भी लागू किया गया है.
श्री सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर साइंसेज के निदेशक डॉ ए एन सफाया ने कहा, ‘उनका जिगर काम नहीं कर रहा है और रक्तचाप लगातार निम्न बना हुआ है जिसकी वजह से डॉक्टर बेहद चिंतित हैं.’
उन्होंने कहा कि सत्य साईं बाबा कृत्रिम श्वांस यंत्र की मदद से सांस ले रहे हैं और उनके गुर्दों के लिए आज सुबह हीमोडायलिसिस की धीमी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डॉ सफाया ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए डॉक्टर अपनी ओर से हरसंभव बेहतर प्रयास कर रहे हैं.
86 वर्षीय सत्य साईं बाबा को हृदय और श्वांस संबंधी समस्याओं के कारण 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.