मुंबई से जेद्दा जाने वाला, सउदी अरबिया एयरलाइन्स का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार की सुबह उड़ान नहीं भर पाया और पिछले करीब 26 घंटे से हवाईअड्डे पर खड़ा है.
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि एसवी-744 विमान को 270 यात्रियों को लेकर सोमवार सुबह आठ बजे हवाईअड्डे से उड़ान भरना था.
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन ने 248 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की है. शेष 22 यात्री दमिश्क की एक संपर्क उड़ान से गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
उन्होंने बताया कि सउदी अरब से आया एक तकनीकी दल विमान की खराबी दूर करने के लिए प्रयासरत है. सूत्रों के अनुसार, विमान 26 घंटे से भी अधिक समय से खड़ा है और उम्मीद है कि मंगलवार शाम पांच बजे तक इसकी खराबी दूर कर ली जाएगी.