मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटी बचाओ अभियान की गूंज पड़ोसी देश पाकिस्तान तक भी जा पहुंची है.
पाकिस्तान के जाने-माने मीडिया समूह डान से जुड़ी पत्रकार सोफिया जमाल ने मध्यप्रदेश सरकार के बेटी बचाओ अभियान को बेहद सकारात्मक पहल बताया है. उन्होंने कहा कि यह कदम तारीफ के काबिल है क्योंकि बेटियां कुदरत की अनमोल नेमत हैं.
डान टेलीविजन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कब तक’ की प्रस्तुतकर्ता सोफिया ने एक निजी चैनल के साथ चर्चा में एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
सोफिया कहती हैं कि भारत और पाकिस्तान में यह सामाजिक परंपरा का हिस्सा है कि बेटों को बेटियों से ज्यादा तरजीह दी जाती है, जबकि हकीकत यह है कि बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं बल्कि उनसे आगे ही हैं. वे बच्चों को जन्म देने के साथ नौकरी करती हैं और घर के लिए पैसा कमाती हैं.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के अभियान के लिए मैं उनकी तहेदिल से तारीफ करती हूं. महिलाओं के हित में न सिर्फ इस तरह के अभियान जरूरी हैं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए कानूनों में भी रद्दोबदल की जरूरत है.