scorecardresearch
 

यूपीए काल के घोटालों से राष्ट्र शर्मसार: आडवाणी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि संप्रग शासन के घोटालों से पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि संप्रग शासन के घोटालों से पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है.

Advertisement

आडवाणी ने कहा, ‘जब भारत ने संसदीय लोकतंत्र अपनाया था तब विंस्टल चर्चिल समेत दुनिया के बड़े नेताओं ने हमारी आलोचना की थी. लेकिन बाद के सालों में भारत ने अपने आप को एक सफल लोकतंत्र साबित किया.’ अपनी जनचेतना यात्रा के गुजरात में प्रवेश करने पर उन्होंने कहा, ‘हालांकि संप्रग शासनकाल के कई घोटालों ने राष्ट्र को बदनाम कर दिया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी ने देश के संसदीय लोकतंत्र को शर्मसार किया है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैं पहले प्रधानमंत्री का सम्मान करता था लेकिन जिस तरह उन्होंने भ्रष्ट तरीके से 2008 का विश्वास प्रस्ताव जीता कोई भी उन्हें सांसदों की खरीदफरोख्त के माध्यम से सरकार बचाने के लिए माफ नहीं कर पाएगा.’ मोदी का गुणगान करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘गुजरात देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सुशासन और स्वराज है. यह नरेंद्र मोदी के योग्य नेतृत्व के तहत संभव हुआ है.’

Advertisement

कालेधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि विदेशी बैंकों में छिपाकर रखे गए 25 लाख करोड़ रूपये को वापस लाया जाता है तो हर गांव को विकास के लिए चार करोड़ रूपये मिलेंगे. मोदी ने गुजरात और दमन की सीमा वापी में आडवाणी का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आर सी फालदू भी मौजूद थे.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब भी भ्रष्टाचार की चर्चा होती है वह कांग्रेस के खिलाफ होती है. दोनों एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं. भले ही (एक समय) राजीव गांधी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता हो लेकिन बोफोर्स घोटाले ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगा. राष्ट्र भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. गुजरात भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला पहला राज्य रहा है और वह भी कांग्रेस के चिमनभाई पटेल शासन के खिलाफ आवाज उठाया गया था.’

मोदी ने कहा, ‘कोई बात नहीं कि कौन से भ्रष्ट लोग सत्ता में है लेकिन उन्हें लोगों की मांग के समक्ष झुकना होगा. क्योंकि जनता को हर चीज मालूम है.’ उन्होंने कहा कि यदि इच्छा शक्ति है तो सरकार बिना भ्रष्टाचार के ही चलायी जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता कहती है कि वे भ्रष्टाचार के बारे में असहाय हैं लेकिन मैं कहता हूं कि यह उनकी बेबसी है, हमारी नहीं. भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, चाहे वह अन्ना हजारे, बाबा रामदेव या आडवाणीजी के माध्यम से हो.’

Advertisement

केंद्र सरकार को मूक-बधिर करार देते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस कालेधन को भारत में लाने की बात क्यों नहीं कहती है. वह क्यों सुबह से शाम तक मीडिया के लिए बयान जारी करने में दिन निकाल देती है.’ उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस भाजपा पर कीचड़ उछालती है तो कमल और खिल जाता है.’

Advertisement
Advertisement