मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल माण्डू के नजदीक स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से रविवार को छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 अन्य घायल हो गये. मरने वालों में तीन स्कूली बच्चे और एक महिला शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील (14), नेहा जाकिर (10), शिवम रावल (12), कालूराम (60), कैलाश रतनसिंह (45), और चंदा (40) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि हादसा यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर हुआ, जब मांडू के निकट घुमावदार रास्ते पर संभवत: ब्रेक फेल होने के चलते मिनी बस रविवार तड़के गहरी खाई में जा गिरी.
सूत्रों के मुताबिक यह बस नजदीकी उज्जैन जिले के खाचरौद कस्बे के एक निजी स्कूल की थी. बस से स्कूली बच्चों को क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पिकनिक के लिये मांडू ले जाया जा रहा था.
सूत्रों ने बताया कि 36 सीटों वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें स्कूल के अध्यापक और रसोइया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकालकर धार और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल होने वालों में शामिल 40 वर्षीय महिला की इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक हादसे में ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें आयीं, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से शाम तक छुट्टी दे दी गयी. घायलों में आठ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.