सदमा ऐसा कि छोटी सी लड़की गुमसुम हो गयी. कहे भी तो क्या, ना तो वो घिनौनी हरकतों को समझ पाई होगी और ना ही उसके पास इसे बताने के लिए शब्द हैं. उसे तो बस अपने स्कूल के प्रिंसिपल सर से डर लगता है. घटना मथुरा की है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल पर मासूम से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
आखिर कोई कैसे यकीन करता कि स्कूल के प्रिंसिपल से ही बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है. और यही गुस्सा फूट पड़ा थाने में जब मथुरा के भारत इंटरनेशनल स्कूल के आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रिंसिपल गुरुशरण पुंडीर पर आरोप है कि उन्होने छोटी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और ब्लू फिल्म दिखाने की कोशिश कर रहे थे. पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि संयोग से उसी वक्त सफाई करने वाली कर्मचारी कमरे में आ गई.
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. आरोपी प्रिंसिपल का कहना है कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये घटना इसलिए गंभीर है क्योंकि आरोपी स्कूल का प्रिंसिपल है. अगर उस वक्त कमरे में सफाई करने वाली महिला नहीं आई होती तो क्या होता. जो बच्ची इस वक्त सदमे से कुछ नहीं बोल पा रही, वो इस घटना के बारे में किसे बता पाती.