एमएनएस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी उन्हीं पर भारी पड़ गई. स्कूल बस की सुरक्षा का मुद्दा लेकर पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को नवी मुंबई के नेरुल में डीएवी स्कूल पहुंचे थे.
लेकिन, वहां बातचीत करने की बजाय वो दादागीरी पर उतर गए. आरोप है कि एमएनएस कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के चेहरे पर कालिख पोत दिया. इससे स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने एमएनएस कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर स्कूल से बाहर भगा दिया.
स्कूल कर्मचारियों पर एमएनएस के लोगों के बीच देर तक झड़प चलती रही और मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. इस दौरान एमएनएस कार्यकर्ताओं ने स्कूल में तोड़-फोड़ भी की.