घाटी में तीन महीने के बाद स्कूल एक बार फिर खुल गए, लेकिन ज्यादातर बच्चे क्लास से गैरहाजिर रहे. घाटी में सुरक्षाबलों और कर्फ्यू तोड़ने वालों के बीच लगातार हुई हिंसक झड़पों के चलते सरकार ने तमाम स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे.
हालात थोड़े सुधरे तो स्कूल आज से दुबारा खोल दिए गए, लेकिन लगता है हुर्रियत को यह बात पसंद नहीं आई. संगठन के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अपनी मांगों के समर्थन में आज बंद बुला लिया. गिलानी ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल−कॉलेज नहीं भेजने को कहा. इसी का असर है कि ज्यादातर बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे.
पिछले करीब तीन महीने से घाटी में लगातार हो रही हिंसक झड़पों और कर्फ्यू के चलते बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर काफी बुरा असर पड़ा है.