जालंधर के निकट कपूरथला जिले में स्थित पुष्पा गुजराल साइंस सिटी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस समारोह का अयोजन करेगा.
साइंस सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी बीस अगस्त को राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस का राज्य स्तरीय समारोह साइंस सिटी मे आयोजित किया जाएगा.इस समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय के ऊर्जा शोध केंद्र के प्रोफेसर एमरिटस एस. के. शर्मा ‘इनर्जी एंड ग्लोबल वॉर्मिंग’ विषय पर विशेष व्यख्यान देंगे.
प्रवक्ता के अनुसार समारोह की अध्यक्षता साइंस सिटी के महानिदेशक डा. आर एस खंडपुर करेंगे.