scorecardresearch
 

दिग्विजय के फोन रिकार्ड की जांच हो: स्‍वामी

जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा हेमंत करकरे के साथ हुई टेलीफोन वार्ता के बारे में पेश किये गये फोन रिकार्ड की जांच करने की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा हेमंत करकरे के साथ हुई टेलीफोन वार्ता के बारे में पेश किये गये फोन रिकार्ड की आज जांच करने की मांग की.

स्वामी ने कहा कि राष्ट्र को सिंह के उस हास्यास्पद दावे को अवश्य ही खारिज कर देना चाहिए, जिसके तहत कहा गया है कि इस पुलिस अधिकारी ने उन्हें (सिंह को) बताया था कि हिंदुत्ववादी ताकतें कथित तौर पर उन्हें :करकरे को: प्रताड़ित कर रही हैं.

स्वामी ने एक बयान में कहा, ‘जो कुछ भी बातचीत हुई थी या बातचीत की अवधि के बारे में राष्ट्र को अभी तक कोई सबूत नहीं मुहैया किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘सिंह ने टीवी कैमरों के सामने टेलीफोन रिकार्ड की जो छायाप्रति पेश की थी, उसकी जांच की जाने की जरूरत है क्योंकि सिंह के टेलीफोन से जिस नंबर पर कॉल किया गया था, उसे मुंबई की एसआईटी का नंबर होना चाहिए था न कि यह दोनों नंबर जिन पर करकरे से संपर्क साधा जा सकता था.’

Advertisement

गौरतलब है कि करकरे से टेलीफोन पर बात होने के दावे पर आलोचनाओं का सामना कर रहे सिंह ने इस पुलिस अधिकारी के साथ 26/11 को हुई टेलीफोन वार्ता का रिकार्ड कल पेश किया था.

उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल सहित उन लोगों से माफी मांगने को कहा, जिन्होंने उन्हें झूठा कहा था.

Advertisement
Advertisement