एयर इंडिया ने किफायती दर पर उड़ान सेवा देने वाली अपनी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) कैप्टन पवन अरोड़ा को बर्खास्त कर दिया है. बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया था लेकिन उसके बावजूद वे दफ्तर आ रहे थे.
एयर इंडिया के उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘सरकार की उनकी सेवा समाप्त किये जाने के आदेश के बाद कैप्टन पवन कुमार अरोड़ा को बर्खास्त किया गया है.’ 55 वर्षीय अरोड़ा को पिछले साल अक्तूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस का सीओओ बनाया गया था. उन्हें मोटा वेतन 1.20 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर रखा गया था.
लेकिन उनकी नियुक्ति के कुछ ही सप्ताह बाद एयरलाइंस के निदेशक मंडल ने 18 नवंबर को उनकी नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया. निदेशक मंडल का कहना था कि आरोड़ा की नियुक्ति निर्धारित नियमों के अनुसार नहीं थी.
बहरहाल, अरोड़ा अनुबंध के उपबंधों का का हवाला देते हुए दफ्तर आते रहे.