करमापा समर्थित एक ट्रस्ट के कार्यालयों से 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त किये जाने के सिलसिले में धर्मशाला के एक व्यवसायी और एक बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी ने चीन के साथ किसी तरह के संबंध होने की बात से इंकार करते हुए कहा है कि यह आरोप निहायत काल्पनिक है.
पुलिस महानिरीक्षक पीएल ठाकुर ने बताया कि व्यवसायी केपी भारद्वाज के आवास और होटल पर छापा मारने के बाद उन्हें और कॉरपोरेशन बैंक के अंबाला शाखा के प्रबंधक डीके धर को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारद्वाज से पूछताछ के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या पांच हो गई है.
इसबीच, करमापा के प्रवक्ता ने चीन के साथ किसी तरह के संबंध की बात को खारिज किया है और कहा है कि उनके और उनके प्रशासन के खिलाफ लगाये गये आरोप निहायत ही काल्पनिक एवं बेबुनियाद हैं.
पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि बैंक प्रबंधक ने एक पत्र जारी कर कहा था कि यह धन कुछ भूमि के लेन देन के लिये है.