छत्तीसगढ़ से अगवा किए गए कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन की तलाश तेज कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर को नक्सली ओडिशा के जंगलों में ले गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर को मलकानगिरि के जंगलों के भीतर ले जाया गया है. उनकी तलाश के लिए यूएवी की मदद ली जा रही है.
बताया जाता है कि कलेक्टर को अगवा किए जाने के पीछे किशनजी के भाई वेणुगोपाल की साजिश है. कलेक्टर के कार्यक्रम की जानकारी सीआरपीएफ को नहीं थी. यहां तक कि 4 दिन पहले ही अलर्ट जारी किया गया था.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन को शनिवार को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. उनके दो गार्डों की हत्या कर दी गई थी.