scorecardresearch
 

साईं मंदिर में चढ़ाए 1.18 करोड़ रुपये के हीरे

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने 1.18 करोड़ रुपये मूल्य के दो हीरे के गहने भेंट किए. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी.

Advertisement
X

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने 1.18 करोड़ रुपये मूल्य के दो हीरे के गहने भेंट किए. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी.

Advertisement

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया, 'साईं बाबा के एक भक्त ने दो और तीन कैरेट के दो हीरे के गहने और एक सोने की चेन चढ़ाई. ये हीरे हमें दानपात्र में मिले. इन हीरों की कीमत 1.18 करोड़ रुपये आंकी गई है.'

यह पहला अवसर नहीं है जब मंदिर को ऐसा कीमती दान मिला हो. इसी वर्ष मार्च में मुंबई के एक व्यवसायी किरण मेहता ने 40 किलो चांदी का मुकुट भेंट किया था.

उस मुकुट की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई थी.

इससे पहले दिसंबर 2007 में हैदराबाद के एक बिल्डर ने 95 किलो सोने का मुकुट भेंट किया था, जिसकी कीमत 9.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी. वह मुकुट भी साईं बाबा की प्रतिमा पर लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement