नाइजीरिया के उत्तरीपूर्वी हिस्से में हुए विस्फोटों और गोलीबारी में कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई है.
हमलों की जिम्मेदारी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने ली है. नाइजीरिया में शरिया कानून की मांग कर रहे इस संगठन ने आगे भी हमले जारी रखने की चेतावनी दी है.
हमलों का मुख्य केंद्र योबे प्रांत की राजधानी दमातुरू रहा. प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की एक इमारत को निशाना बनाया. हमलावरों ने कई सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया है.
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने शुक्रवार को पुलिस के कई दफ्तरों एवं छह गिरजाघरों पर हमला किया. इसमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 67 बताई है. कई स्थानों पर सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष भी हुआ.