scorecardresearch
 

भाजपा के ही भीतर से उठने लगी येदियुरप्पा को हटाने की मांग

अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा आरोपी बनाए गए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके पद से हटाने की मांग अब भाजपा के भीतर से ही उठने लगी है.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

Advertisement

अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा आरोपी बनाए गए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके पद से हटाने की मांग अब भाजपा के भीतर से ही उठने लगी है.

पार्टी के उपाध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व प्रभारी शांता कुमार ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लिखे पत्र में यह मांग की है.

शांता कुमार ने बताया, ‘मैंने अपने पत्र में कहा है कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने से देश भर में भाजपा की छवि खराब होगी. हम इस मामले में पहले ही काफी समझौता कर चुके है. लेकिन अब हमें राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए और प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कर्नाटक सरकार में भ्रष्टाचार की खबरों पर वह अब और खामोश नहीं बैठ सकते हैं और इसीलिए उन्होंेने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को यह पत्र लिखा है.

Advertisement

कुमार ने कहा, ‘जब मैं कर्नाटक का प्रभारी था और येदियुरप्पा के खिलाफ आरोप लगने शुरू हुए, मैंने उन्हें उनके पद से हटाने का पार्टी को सुझाव दिया था. जब ऐसा नहीं किया गया तो मैंने कहा कि फिर मुझे ही मेरी जिम्मेदारियों से हटा दिया जाए.’
भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने अपना नाम नहीं देने के आग्रह पर कहा कि येदियुरप्पा अभी तक अपनी सीट बचाने में इसलिए सफल रहे क्योंकि उनके खिलाफ कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं थी जिसमें भ्रष्टाचार के लिए उन्हें सीधे तौर पर आरोपित किया गया हो. उन्होंने कहा, लेकिन लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट के बाद अब उनका मुख्यमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल होगा.

भाजपा, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में इस आधार पर कुछ कहने से बचती रही है कि लोकायुक्त की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है.

येदियुरप्पा को हटाने के लिए शांता कुमार की ओर से खुली शुरूआत करने के बाद पार्टी के अन्य कई नेताओं की ओर से भी ऐसा किए जाने की संभावना है. येदियुरप्पा को हटाने का समर्थन करने वाले पार्टी नेताओं का तर्क है कि ऐसा नहीं करने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी.

शांता कुमार ने कहा, ‘अगर हम येदियुरप्पा के मामले में समझौता करते हैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ेंगे. पानी खतरे के निशान से उपर आ चुका है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक राज्य में अपना मुख्यमंत्री नहीं हटाने से देश भर में पार्टी की छवि दागदार होगी.’

Advertisement
Advertisement