ब्राजील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट हासिल करने की भारत की कोशिशों के समर्थन का स्वागत किया है लेकिन यह भी कहा है कि सुरक्षा परिषद में अन्य उभरते देशों को भी जगह मिलनी चाहिए.
ब्राजील के विदेश मंत्री सेल्सो अमोरिम ने पत्रकारों को बताया ‘यह बहुत सकारात्मक है कि राष्ट्रपति ओबामा ने भारत का नाम लिया और यह दिखाता है कि विकसित देशों के साथ रिश्तों में वह बहुत खुले दिमाग के हैं.’ हालांकि, उन्होंने कहा ‘‘इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में कोई सुधार सिर्फ एक देश के साथ नहीं किया जा सकता.’