वाराणसी में मंगलवार शाम विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाराणसी के शीतला घाट पर विस्फोट के बाद आतंकवाद निरोधी उपायों को सक्रिय कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अपने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया है. हमने निगरानी बढ़ा दी है, हमारे सुरक्षाकर्मी हमेशा अलर्ट पर रहते हैं.’’
अधिकारी ने कहा कि पुलिस जगह-जगह वाहनों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि है, तो वे हमें रिपोर्ट करें.’’